पुलिस ने दशहरे पर्व के चलते पुतला दहन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर फड़ और ठेला लगा रहे लोगो को हटवा दिया और बेरिया मार्ग पर लगाने की अपील की।
बता दे कि बाजपुर के सब्जी मंडी में हर वर्ष दशहरे का पर्व मनाया जाता है। जहां भारी संख्या में लोग पहुंचते है और फड़ ठेले लगने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते शनिवार को दशहरे के पर्व पर बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विनोद फर्त्याल ने पुलिस टीम के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मेला स्थल पर फड़ और ठेला लगा रहे लोगो को मौके से हटा दिया और लोगो से बेरिया रोड पर फड़ और ठेला लगाने की बात कही। साथ ही उन्होंने सब्जी व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटा दिया। इस दौरान एसएसआई विनोद फर्त्याल ने कहा कि जगह कम होने की वजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि दशहरे के पर्व को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जिसके चलते मेला स्थल से फड़ और ठेला व्यवसायियों को मेला स्थल से हटकर बेरिया रोड पर भेजा गया है। जिससे कोई भी अनहोनी न हो। इस दौरान एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी, जगदीश कोठियाल, गोविंद सिंह सहित रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।