Sunday, November 24, 2024

Buy now

spot_img

दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने उठाया ऐसा कदम जो महिला पहुंच गई थाने..

दहेज के लिए ससुराल वालों के साथ पति अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करता रहा। जब मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने अपनी पत्नी को जबरन मायके भेज दिया और बिना तलाक की विधिक कार्यवाहीं के दूसरी शादी कर ली। इसका पता चलने पर जब पत्नी अपनी ससुराल गई तो उसे अपनी राजनैतिक पहुंच की धमकी देने के साथ ही घर में ही नहीं घुसने दिया गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित दो देवर व सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ग्राम इंदरपुर निवासी विनीता सिंह पुत्री विनय प्रकाश सिंह ने पुलिस काे दिए प्रार्थना पत्र में कहा उसका विवाह 2007 में भारत भूषण सिंह पुत्र विनय प्रकाश सिंह निवासी ग्राम नौसड़ थाना खटीमा से हुआ था। उसके पिता ने विवाह में तीन लाख की नकदी के साथ ही दस तोला सोना व बाइक उपहार स्वरुप दी थी। परंतु उसके ससुराल वाले अधिक दहेज की लालसा मे उसे शादी के बाद प्रताड़ित करने लगे। उसकी मां चोरी छिपे नकदी ससुराल वालों को दे उसका वैवाहिक जीवन बचाने के प्रयास में लगी रही। परंतु उसके दो देवर राजभूषण सिंह व चंद्रभूषण सिंह के साथ सास गीता सिंह का अत्याचार लगातार बढ़ता रहा और उसके साथ नौकर जैसा व्यवहार किया जाने लगा। उसकी सास ने उसके पिता को चार लाख रुपये की नकदी न दिए जाने पर उसके पति का विवाह कही और करवाने की भी धमकी दी।

ससुराल वालों द्वारा जलील किए जाने के बाद उसके पिता सहन नहीं कर पाए और उनकी ह्दयघात से मौत हो गई। इतना ही नहीं उसके देवर चंद्र भूषण जो किसान आयोग के सदस्य है वह लगातार अपनी पहुंच का दम भर उसे धमकाते रहते थे। उन्होंने उसके भाई को फर्जी मुकदमे मे फंसा उसकी पांच एकड़ भूमि भी अपने नाम करवाने की धमकी दी। उसके बाद वह अपने मायके में आकर रहने लगी थी। इसी दौरान उसे पता चला कि उसके पति ने ग्राम रोहुआ मछर गाँवा दुसरा टोला थाना अहीरउली जनपद कुशीनगर उत्तर प्रदेश निवासी महिला से दूसरी शादी कर ली है। पुलिस ने पति भारत भूषण, देवर राजभूषण सिंह, चंद्रभूषण सिंह, सास गीता सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!