Monday, March 31, 2025

Buy now

spot_img

‘दादी-बुआ को मारकर आया हूं’: बाल पकड़े, घसीटा, हथौड़े से वार; गिड़गिड़ाईं सरोज, नहीं पसीजा बेरहम पोते का दिल

एक युवक ने अपनी बुआ और दादी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उन्होंने उसे ऑटो खरीदने के लिए रुपये देने से इनकार कर दिया था। पोते साहिल (32) ने दादी सरोज शर्मा (90) और बुआ वंदना (60) पर हथौड़े से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।

मुरादाबाद के रेलवे हरथला कॉलोनी में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे ऑटो खरीदने के लिए रुपये न देने से नाराज साहिल शर्मा ने हथौड़े से सिर कूचकर अपनी दादी सरोज शर्मा (90) और बुआ वंदना (60) की हत्या कर दी। आरोपी दादी और बुआ के साथ ही रहता था। हत्या के बाद दोपहर में आरोपी ने रिश्तेदारों के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। साहिल कोई काम नहीं करता था।

पुलिस के अनुसार सरोज शर्मा के पति ओम प्रकाश शर्मा रेलवे में लोको पायलट थे। उनकी माैत हो चुकी है। वह अपने दो बेटियों सीमा और संगीता की शादी गाजियाबाद में कर चुकी थीं, जबकि तीसरी अविवाहित बेटी वंदना उनके साथ ही रहती थीं। सरोज अपने बेटे नरेश शर्मा और बहू बीना की माैत के बाद पोते साहिल (32) का पालन पोषण कर रही थीं। सरोज को मिलने वाले पेंशन के 35 हजार रुपये के सहारे ही घर का खर्च चल रहा था।

आजाद नगर रेलवे हरथला कॉलोनी स्थित मकान में तीनों रह रहे थे। साहिल कोई काम धंधा नहीं करता था। दादी की पेंशन के सहारे ही घर का खर्च चल रहा था। पुलिस का दावा है कि आरोपी ऑटो खरीदने के लिए कई दिन से अपनी दादी और बुआ से रुपये मांग रहा था।

शुक्रवार सुबह भी उसने रुपये मांगे लेकिन दादी और बुआ ने रुपये देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए आरोपी ने मकान के अंदर ही पहले बुआ और फिर दादी के सिर में हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी बरेली पहुंच गया। बरेली में अपने दोस्त से मिला। इसके बाद उसने अपनी दूसरी बुआ और फुफा को कॉल की और पूरी घटना की जानकारी दी। उनके कहने पर आरोपी मुरादाबाद वापस आ गया शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे सिविल लाइंस थाने पहुंच गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दादी और बुआ की हत्या करके आया है।

इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को पकड़ लिया। उसे मौके पर ले जाकर दरवाजा खुलवाया तो मां बेटी के शव फर्श पर ही कमरे के दरवाजे के पास पड़े थे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूला है कि उसने ही अपनी दादी और बुआ की हत्या की है। हथौड़ा भी मौके से बरामद कर लिया गया है।

बेटी को बचाने के लिए गिड़गिड़ाईं सरोज पर नहीं पसीजा बेरहम पोते का दिल
बुआ और दादी की हत्या करने वाले साहिल उर्फ सोनू ने हथौड़े से पहला वार अपनी बुआ वंदना शर्मा पर किया। वह चीखने लगीं तो उनके बाल पकड़कर घसीटते हुए कमरे से बाहर ले गया। इसके बाद सिर पर एक के बाद एक छह वार किए। बेटी को बचाने के लिए सरोज अपने पोते के सामने गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन उसे रहम नहीं आया। बाद में आरोपी ने हथाौड़े से एक वार अपनी दादी के सिर पर किया, जिससे उनकी भी माौत हो गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी साहिल ने यह बातें कुबूल कीं।

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तो फर्श पर खून ही खून फैला था। वंदना शर्मा के सिर के बाल टूटे मिले, जिसे फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए एकत्र किया। माैके पर संघर्ष के निशान भी मिले। आरोपी साहिल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कई दिन से दादी और बुआ से रुपये मांग कर रहा था, लेकिन वह पैसे देने से मना कर रही थीं। इसके बाद ही उसने हत्या की साजिश रची। आरोपी ने पहले से ही हथौड़ा ढूंढकर रख लिया था।

शुक्रवार सुबह छह बजे आरोपी उठा और उसने देखा कि दादी और बुआ अपने कमरे में हैं। दोनों को जगाया और फिर रुपये मांगे। जैसे ही मां-बेटी ने रुपये देने से इन्कार किया तुरंत आरोपी ने पहला वार अपने बुआ के सिर पर किया। उनके मुंह से खून बहने लगा। इसके बाद वह बुआ को घसीटकर कमरे के बाहर लाया। इससे उनके सिर के बाल भी टूट गए। फिर आरोपी ने दोनों की हत्या कर दी। सरोज शर्मा के मकान के दरवाजे दो रास्तों पर खुलते हैं। हत्या के बाद आरोपी ने एक दरवाजे को अंदर से बंद किया और दूसरे दरवाजे को बाहर से बंद कर भाग निकला।

दादी-बुआ को मारकर आया हूं… सुनकर सहम गए बहन-बहनोई
आरोपी साहिल की बुआ सीमा की बेटी पूजा की शादी बरेली में हुई है। वह बरेली के बड़ी बमनपुरी में रहती हैं। हत्या के बाद साहिल बरेली पहुंच गया और अपनी बहन पूजा व बहनोई सुबोध को बताया कि वह दादी और बुआ की हत्या करके आया है। यह सुनकर दोनों सहम गए। सुबोध ने पुलिस को बताया कि उन्हें कुछ देर तो समझ में ही नहीं आया कि क्या करें। इसके बाद उन्होंने किसी तरह साहिल को मुरादाबाद चलने के लिए मनाया। फिर सुबोध ने गाजियाबाद स्थित अपनी ससुराल में फोन कर अपने साले विशाल को पूरी जानकारी दी। फिर साहिल के साथ मुरादाबाद आ गए और उसे थाने लेकर पहुंचे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!