बाजपुर कोतवाली में एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पति पर उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट करने ओर उसके पिता को भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस दौरान महिला ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 13 निवासी महिला ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह जसपुर निवासी व्यक्ति से हुआ था। महिला ने बताया कि वह अपने मायके में रह रही थी कि उसका पति बुधवार देर शाम उसे लेने के लिए उसके घर पर पहुंचा। जहां उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ जमकर गाली-गलौज व मारपीट की।
महिला ने बताया कि बीच बचाव में आए उसके परिजनों के साथ भी उसके पति ने मारपीट की। इस दौरान महिला ने अपने पति पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। साथ ही महिला ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वहीं बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।