दिनभर इंस्टाग्राम पर वीडियो डालती थी दुल्हन, शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने तोड़ा रिश्ता

0
137

एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती की शादी इंस्टाग्राम की वजह से टूट गई। दरअसल युवक का कहना है कि उसकी होने वाली दुल्हन दिनभर इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालती थी। सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने के कारण शादी से इनकार करना पड़ा। वहीं, युवती का कहना है कि शादी से ठीक पहले वर पक्ष ने दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार मांगी। मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ दी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक युवती ने वीडियो पोस्ट करते हुए बताया बीते 10 अगस्त उसकी सगाई और गोद भराई की रस्म उन्नाव जिले के एक मंदिर में हुई थी। इस दौरान वर पक्ष को 251000 हजार रुपये भी दिए गए थे। 16 फरवरी को शादी होनी थी। मैरिज लॉन, हलवाई समेत विवाह की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन एक दिन पहले वर पक्ष ने फोन कर अतिरिक्त दहेज की मांग की। कहा कि दहेज में मारुति स्विफ्ट कार चाहिए। दहेज की मांग को इनकार करने पर उन्होंने बारात लाने से इनकार कर दिया।

युवती की मां ने बताया कि शादी के लिए वर पक्ष से बहुत विनती की गई। रिश्तेदारों से कहलवाया तो उन्होंने कहा कि खेत बेचकर दहेज दे दो। खेत बचने से मना करने पर सबने कानूनी कार्यवाही व बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। फिलहाल वधू पक्ष ने इसे लेकर थाने में तहरीर दी है। जिसे लेकर पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

इंस्टाग्राम पर रील बनाने की वजह से टूटी शादी

उधर, वर पक्ष का कहना है कि युवती इंस्टाग्राम पर रील डालती थी। रिश्ता तय होने के बाद भी वह नहीं मानी। उसके वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आते थे। जिसे लेकर कई बार मना किया गया लेकिन वह नहीं मानी। इसलिए शादी से इनकार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here