दीपावली के त्यौहार को शांतिपूर्ण और सकुशल तरीके से मनाने और बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने पुलिस द्वारा बनाए गए ट्रैफिक प्लान की लोगो को जानकारी दी ओर बाजार में सामान लेने के लिए आने वाले लोगों से अपने वाहनों को पार्किंग में लगाने की अपील की।
बता दे कि दीपावली के त्यौहार को लेकर बाजार सजने लगा है, ऐसे में सामान लेने के बाजार आने वाले लोगों ओर बढ़ती आवाजाही से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। वही त्योहारी सीजन को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बाजपुर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने व्यापारियों का चालान नहीं करने ओर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की।
इस दौरान काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि यातायात को व्यवस्थित करने के लिए बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान द्वारा ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। जिसमें बाजपुर के भगत सिंह चौक से करीब 100 मीटर की दूरी तक ई रिक्शा का प्रवेश बंद रहेगा और भारी वाहनों के लिए सुबह 7 बजे रात्रि 11 बजे तक नो एंट्री रहेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाने के लिए मुस्तैद है, लेकिन लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी का पालन करना होगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सामान खरीदने के दौरान वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने की अपील की है।