दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे की लत पूरी करने के लिए करता था चोरी

0
37

नशे की लत पूरी करने के लिए एक रात में चार जगह चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से अवैध चाकू, ताला तोड़ने का औजार और हजारों की नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेज दिया है।

बता दें कि मंगलवार देर रात बाजपुर कोतवाली के समीप सब्जी बाजार और पालिका कॉम्प्लेक्स से चोर ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था, वही चोर ने बेरिया रोड से एक सब्जी के ठेले को भी चोरी किया था। जिसके बाद पीड़ित लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी।

इसी के चलते गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गडरी नदी के पुल के समीप से चोरी की योजना बना रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम बंटी सागर बताया है वही पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने दुकानों से चोरी करना कबूल लिया। इस दौरान पुलिस को आरोपी की निशानदेही पर दुकानो से चोरी की गई 1550 रुपए की नगदी, एक अवैध चाकू और ताला तोड़ने का औजार बरामद हुआ।

वहीं कोतवाली के एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी युवक नशा करने का आदी है और यह नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करता है। उन्होंने बताया कि करीब 5 दिन पूर्व ही आरोपी युवक चोरी के आरोप में जेल से सजा काटकर आया है जिसे चोरी के आरोप में आज न्यायालय भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here