दुखद खबर : तहसील में कार्यरत महिला डाटा एंट्री ऑपरेटर रीता …….।

0
2626

गर्जना न्यूज : उधम सिंह नगर की बाजपुर तहसील में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात महिला कर्मी की हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर तबियत खराब हो गई। साथी कर्मी ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन महिला की मौत हो गई। वही महिला की मौत का कारण अचानक हार्ट अटैक का आना बताया जा रहा है।

बता दे कि हल्द्वानी के मुखानी निवासी रीता शर्मा (39) बाजपुर तहसील में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात संविदा कर्मी थी। वह लगभग 3 वर्षों से तहसील में तैनात थी। गुरूवार को रीता शर्मा रोज की तरह सुबह तहसील में आई थी और अपना रूटीन का काम समाप्त करने के बाद वह गदरपुर तहसील के डाटा ऑपरेटर नवीन के साथ अपने घर हल्द्वानी की ओर निकली थी।

वहीं जब वह मुखानी चौराहे पर पहुंची और अपने घर जाने लगी तो अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। साथी कर्मचारी नवीन रीता शर्मा को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वहीं रीता की मौत की खबर से मृतका के परिजनों और तहसील में कार्यरत कर्मचारियों में शोक फैल गया। तहसीलदार अक्षय भट्ट ने बताया कि उनकी आकस्मिक मौत की सूचना मिली जिसके बाद कर्मियों में शोक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here