बाजपुर में बाढ़ के पानी में डूबकर एक मासूम की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने तत्काल मुख्यमंत्री ओर सासंद से वार्ता की ओर परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की।
बता दें कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से बाजपुर में लेवड़ा नदी उफान पर पहुंच गई। जिससे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। वही ग्राम खमरिया निवासी 11 वर्षीय यश सैनी अपने दोस्तों के साथ बाढ़ का पानी देखने जा रहा था कि यश का पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में गिर गया। जिसे लोगों द्वारा पानी से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने यश को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, वही सूचना मिलते ही पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ओर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वही राजेश कुमार ने तत्काल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय भट्ट से फोन पर वार्ता की ओर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि घटना बहुत दुखद है और पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है।
वही एसडीएम अमृता शर्मा ने बताया कि बाढ़ के पानी में डूबकर एक बच्चे की मौत हुई है। जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।