दृश्यम फिल्म जैसा मामला: लाश की सूचना पर पहुंची पुलिस, नोकझोंक के बाद खोदी गई जमीन; निकला यह…

0
477

जमीन में किसी की लाश दफनाने की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों से पुलिस की तकझक भी हुई। आला अफसरों के पहुंचने पर सभी शांत हो गए। गड्ढे की मिट्टी को बाहर निकाला गया तो उसमें से कुत्ते की लाश निकली।

वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित गौर गांव में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब मिर्जामुराद पुलिस को सूचना मिली कि गौर मधुकरशाहपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पुराने तालाब के पास किसी की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया गया है। 

इसकी सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गईं। देखते-देखते वहां सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों की भीड़ मच  गई। ग्रामीणों की सूचना पर फोर्स सहित पहुंचे थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने मामले की जांच कर देखा कि जमीन के अंदर कुछ गाड़ा गया है और इन्होंने इसकी सूचना अपने आलाधिकारियों को भी दे दी। 

इसको लेकर वहां पर ग्रामीण और पुलिस में नोक झोंक भी हुआ। इसके बाद संदेह हुआ कि कोई रात में जमीन की खोदाई कर इसके अंदर कुछ गाड़ कर भाग गया है। मिर्जामुराद पुलिस ने वहां दो मजदूरों से गड्ढे को पुनः खोदवाया तो देखा कि जमीन के अंदर सफेद कपड़ा से ढक कर एक कुत्ते का शव गाड़ा हुआ है। यह देख पुलिस ने राहत की सांस ली। 

बताया गया कि पास के ही एक ग्रामीण ने जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते को पाला था, उसकी मौत हो जाने पर शुक्रवार की रात में इस सुनसान जगह गड्ढे की खोदाई कर कपड़े में लपेट गाड़ दिया था। शनिवार की सुबह आदमी की लाश गाड़े जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here