(शुभम गंभीर) उधम सिंह नगर की बाजपुर कोतवाली में पंजाब पुलिस एक मुलजिम को पैरोल पर लेकर पहुंची। पंजाब पुलिस के पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि बाजपुर कोतवाली में पंजाब पुलिस अचानक पहुंच गई। पंजाब पुलिस के पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि बाजपुर के ग्राम धंसारा निवासी आसीम पंजाब की नाभा जेल में कैद है जिसकी बहन की शादी कुछ दिन बाद ग्राम धंसारा में होनी है। जिसे हाईकोर्ट के आदेश पर पैरोल पर बाजपुर लाया गया है। उन्होंने बताया कि मुलजिम के साथ 1डीएसपी, 2स्पेक्टर, 3 सबस्पेक्टर सहित 22 पुलिस सिपाही मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि पैरोल पर आया मुलजिम नाभा जेल को ब्रेक करने के आरोप में जेल में कैद है और इसके साथ कई मुकदमे मुलजिम पर चल रहे हैं।