(शुभम गंभीर) उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी में एक घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया, वही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के बुध बाजार चौराहे के समीप तुलाराम का घर बना हुआ है। जहां तुलाराम के घर में खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस सिलेंडर को चालू किया गया, वैसे ही सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से परिजनों में हड़कंप मच गया, वही घर में मौजूद तुलाराम ने हिम्मत दिखाते हुए सिलेंडर को घर से बाहर निकाल कर खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया। जिसके बाद परिजनों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान तुलाराम ने बताया कि सिलेंडर में आग लगने से घर के लोग डर चुके थे और यदि समय पर सिलेंडर को घर से बाहर नहीं निकाला जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।