उत्तराखंड में भरी बारिश के बाद सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। जिसके चलते उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब की चोटियों और पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालय क्षेत्र मिलम दूंग (itbp पोस्ट) में वर्ष का पहला हिमपात देखने को मिला।
बता दे कि उत्तराखंड में 3 दिन से लगातार बारिश बनी हुई है। जिससेप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है तो वहीं लोगों को बरसात के पानी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी के पीछे हेमकुंड साहिब की चोटी पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिसके चलते हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड हो रही है। जिसके चलते हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब में आब तक 216315 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेक दिया है।
वही पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालय क्षेत्र मिलम दूंग ( itbp पोस्ट ) में भी वर्ष का पहला हिमपात हुआ है। पिथौरागढ़ जनपद भर में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनमानस का जनजीवन अस्त व्यस्त है। वही जिले भर में हो रही बारिश के बाद ठंड का असर भी महसूस किया जा रहा है।