देखे उत्तराखंड में कहां गिरी आसमानी बिजली, लोगों की बड़ी मुसीबतें….

0
1473

आसमानी बिजली लोगो के लिए आफत बनकर सामने आई है। जिसने लोगो के सामने परेशानियां खड़ी कर दी है और लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है। आफत की घड़ी में गरीब परिवार किसी मसीहा का इंतजार कर रहे है। बाजपुर के ग्राम विक्रमपुर के टंकीपुरी में देर रात आकाशीय बिजली विद्युत पोल पर गिर गई आकाशीय बिजली गिरने से लोगों के घरों के उपकरण खराब हो गए।

बता दें कि शुक्रवार सुबह बाजपुर में शुरू हुई अचानक बारिश के बीच ग्राम विक्रमपुर के टंकीपुरी में आकाशीय बिजली विद्युत पोल पर गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर, 5 विद्युत पोल पर लगी तार, 5 भोपाल सिंह का मीटर जल गया और मकान का लेंटर भी फटा, नरेश सिंह की एलईडी, जयपाल सिंह का चार्जिंग पर लगा मोबाइल, राजेंद्र का टीवी, सुशील शर्मा का इनवर्टर, मोहित शर्मा का इनवर्टर, प्रधान पति अमर सिंह के तीन पंखे, मोर सिंह का एलईडी टीवी, ज्ञान सिंह का एलइडी टीवी, फ्रीज, दो पंखे और भगवान सिंह का मीटर और तारा सिंह का भी मीटर जल गया। आकाशीय बिजली के गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया, वहीं ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना विद्युत विभाग की टीम को दी सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आकाशीय बिजली गिरने से हुए लोगों के नुकसान का जायजा लिया।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सुबह अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली विद्युत पोल पर गिरी थी जिससे कई लोगों के घरों में लगे मीटर और अन्य उपकरण भी खराब हो गए हैं इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने की सूचना प्राप्त हुई है और क्षेत्र के लेखपाल को निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आकाशीय बिजली गिरने से हुए नुकसान का आकलन करा कर लोगों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here