(शुभम गंभीर) चारधाम यात्रा शुरू होने को है और उत्तराखंड में पहाड़ खतरनाक और डरावने बने हुए हैं। वहीं, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा भरभराकर टूट गया है। बद्रीनाथ हाईवे पर बल्डोदा के पास पहाड़ टूटने से रास्ता बन्द हो गया है।

बद्रीनाथ हाईवे पर आए दिन पहाड़ टूट रहा है और पहाड़ टूटकर बार बार हाईवे और आ रहा है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए यह डेंजर जॉन बन गया है। आज भी बद्रीनाथ राष्ट्रीय हाईवे बल्डोदा पर पहाड़ भराभराकर सड़क पर गिर गया। पहाड़ के गिरने का दृश्य काफी खौफनाक है, हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इस हाईवे पर आवागमन प्रभावित होने से लोगों को भारी परेशानी होनी है।