जमकर उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, अधिकारी बेखबर ….

0
1130

भले ही आदर्श आचार सहिंता लगते ही प्रशासन अचार सहिंता का पालन कराने में जुट गया हो लेकिन उधम सिंह नगर में इसकी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जहां जनपद के रुद्रपुर में अभी भी सरकारी भवनों ओर विद्युत पोल पर बेनर पोस्टर, होडिंग अभी तक नही हटाए गए हैं। मामले की जानकारी जब जिला निर्वाचन अधिकारी से ली गई तो वह इससे एक दम बेखबर नज़र आये और इसे एकदम नकारा दिया।

उधम सिंह नगर में आदर्श आचार सहिंता लगते ही भले जिला प्रशासन एक्टिव मोड़ में क्यों न आ गया हो लेकिन इसकी हक़ीकत कुछ और ही है। जिले के प्रशासन की एक्टिव मोड़ की हवा निकलती नज़र आ रही है। जहां जिले के मुख्यालय रूद्रपुर में कई जगह सरकारी भवनों ओर विद्युत पोलो पर राजनीतिक बैनर, पोस्टर, दीवारों की पेंटिंग तथा होडिंग अभी भी बाकायदा लगे हुए नज़र आ सकतें हैं। जो तस्वीरें हम आपको दिखा रहें हैं ये जिले के मुख्यालय रुद्रपुर की है जो कि आप देख सकते हैं कि किस तरहं से अभी भी चुनाव आचार सहिंता की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं।

युगल किशोर – जिला निर्वाचन अधिकारी, उधम सिंह नगर

वही जब जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि वह चुनाव आचार सहिंता का सही से पालन कराने में लगे हैं सभी जगह राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटा दिया गया है अभी इस बक्त कहीं पर भी प्रचार सामग्री सार्वजनिक स्थानों पर नही है सभी जगह हटा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here