देखे कहां पकड़ा गया लुटेरी महिलाओं का गैंग, शातिर तरीके से देती थी घटनाओं को अंजाम…

0
1190

लुटेरी महिलाओ का गैंग पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ था। जिसके चलते हल्द्वानी में पुलिस ने लुटेरी औरतों का गैंग पकड़ा शातिर तरीके से आटो में बैठ कर लूट एवं चेन स्नेचिंग के मामलें में मुखानी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 4 महिलाओं एवं एक नाबालिग लड़की को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि शहर में आए दिन आटो में बैठ कर लूट एवं चेन स्नेचिंग करने वाला महिला गिरोह सक्रिय हो गया था। इसी के तहत मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

लगातार शहर में हो रही लूट व चेन स्नेचिंग को लेकर पुलिस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया। जांच के दौरान मुखानी पुलिस को गुरूवार को महिला गिरोह के बारे में सटीक सूचना मिली। सटीक सूचना के आधार पर मुखानी पुलिस व एसओजी की टीम ने गिरोह की चार महिलाएं व एक नाबालिग युवती को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान पकड़ी गई आरोपित महिलाओं ने अपना नाम सरिता देवी, पत्नी राजेश, सुनीता देवी पत्नी विजय कुमार, अंतिमा देवी पत्नी गिद्धन, मंजू देवी पत्नी अर्जुन निवासीगण-ग्राम बंजाराह पो0 साउखोर थाना बडहलगंज तहसील गोला, जिला-गोरखपुर यूपी बताया है। इसी के साथ पुलिस ने एक 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी को भी हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपित महिलाओं के पास से पुलिस ने दो सोने की चैन व एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here