उधम सिंह नगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मोबाइल सिम जारी करने के मामले में आठ दुकानों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की कार्यवाही से मोबाइल सिम बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे कि गुरुवार को वोडाफोन आइडिया सिम कंपनी के नोडल ऑफिसर विशाल पाठक ने बाजपुर कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर 8 दुकानों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मोबाइल सिम जारी करने का आरोप लगाया। इस दौरान विशाल पाठक ने बताया कि केलाखेड़ा स्थित मनोज किराना स्टोर, सरना कमीरेशन बाजपुर, दुर्गा टेलीकॉम दिनेशपुर, कांबोज किराना स्टोर ग्राम बैतखेड़ी बाजपुर, कांबोज मोबाइल ग्राम इटव्वा बाजपुर, गोयल कंप्यूटर एंड मोबाइल बेरिया रोड बाजपुर, मोंटू मोबाइल बेरिया रोड बाजपुर, गोयल कंप्यूटर एंड मोबाइल गैलरी बेरिया रोड बाजपुर द्वारा फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग करते हुए 178 सिम जारी किए गए।
पुलिस ने विशाल पाठक की तहरीर पर 8 दुकानों के खिलाफ फर्जी सिम जारी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि फर्जी सिम जारी करने का मामला सामने आया है। जिसमें सिम कंपनी के नोडल ऑफिसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।