देखे कहां बाल्टी में गिरकर हुई डेढ़ वर्ष की मासूम की मौत, परिजनों में कोहराम..

0
2091

उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के आंगन में खेल रही मासूम बच्ची अचानक पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। पानी से भरी बाल्टी में गिरकर डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद गमगीन माहौल में मासूम बच्ची का परिजनों द्वारा क्रिया कर्म किया गया।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम महेशपुरा निवासी रूप बसंत सैनी दोराहा चौराहे के समीप अपनी सब्जी की दुकान पर गया हुआ था और उसकी पत्नी रानी कुमारी घर की छत पर गोबर के उपले बना रही थी। जबकि रूप बसंत सैनी का भाई अपने काम पर और घर की अन्य महिलाए अपने दूसरे घर गई हुई थी। रानी ने अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची को घर के आंगन में खेलता हुआ छोड़ दिया था, वही अचानक मासूम बच्ची घर के आंगन में पानी से भरी बाल्टी में गिर गई।

जैसे ही रानी छत से गोबर के उपले बनाकर लौटी तो उसने अपनी बच्ची को पानी की बाल्टी में गिरा देखा, वैसे ही रानी ने शोर मचा दिया। जिसके बाद महिला और अन्य परिजन मासूम बच्ची को उपचार के लिए बाजपुर चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया, वही गमगीन माहौल में परिजनों ने मासूम बच्ची का क्रिया कर्म किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here