देखे कहां सीएनजी गैस के सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप…

0
1205

उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुल्तानपुर पट्टी में वाल्मीकि मोड़ पर सीएनजी गैस के सिलेंडरो से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने से सिलेंडरों में भीषण आग लग गई। जिससे ट्रक आग का गोला बन गया, वहीं ट्रक में लगी आग की चपेट में आकर पास में लगे ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा आग को बुझाने का काम किया जा रहा है।

बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी में बुधवार देर रात वाल्मीकि मोड़ पर सीएनजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक पलटने के दौरान बिजली के खंभों से टकरा गया। जिससे गैस सिलेंडरो में भीषण आग लग गई। सिलेंडरो में आग लगने से ट्रक आग का गोला बन गया।

ट्रक में लगी आग की चपेट में आकर विद्युत पोल पर लगे ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई, वहीं घटना को देख लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वहीं पुलिस ने आसपास में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकलवा दिया। इस दौरान बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि देर रात आग की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी जहां पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए लोगों को घटनास्थल से दूर करवाया और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here