देखे पुलिस कस्टडी में कहाँ युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास..

0
1085

(साक्षी) पुलिस कस्टडी में एक युवक ने टॉयलेट क्लीनर पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी युवक को ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक रोहित बाल्मीक नाम के युवक पर कुछ दिन पहले भिंड शहर कोतवाली में एक नाबालिक युवती के अपहरण और रेप का मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को तलाश कर गिरफ्तारी की गई थी। रविवार सुबह आरोपी शौच के बहाने शौचालय गया और उसने वहां रखा हुआ टॉयलेट क्लीनर पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद  पुलिसकर्मी उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुँचे साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी।

मामले की सूचना मिलने पर भिंड एसपी जिला हॉस्पिटल पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी युवक पर कुछ दिन पहले ही एक नाबालिक लड़की को अगवा करने का मामला दर्ज हुआ था। बाद में नाबालिक पीड़िता ने बयान दिए थे कि आरोपी उसे जबरन साथ ले गया था और बाद में उसके साथ जबर्दस्ती संबंध भी बनाये, जिसके आधार पर आरोपी रोहित पर IPC की धारा 363, 376 समेत पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई है। हालांकि एहतियातन उसे ग्वालियर रैफर कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here