देखे वीडियो ….. कहाँ दिखाई दिया बाघ, जिसने लोगो की उड़ाई नींद।

0
857

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के अंतर्गत रामनगर कोटद्वार रोड आबादी के पास एक बाघ के देर शाम दिखने से क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया।

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों की संख्या 232 से ज्यादा है और इन बाघों को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक कॉर्बेट पार्क में कॉर्बेट के अलग-अलग जोनों में सफारी का लुफ्त उठाते हैं। वही देर शाम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले रामनगर कोटद्वार रोड लखनपुर के पास आबादी के पास एक बाघ के दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। साथ ही बाघ को देखने के लिए लोग अपनी-अपनी छतों पर चढ़ गए। उसके साथ ही उधर से गुजरने वाले पर्यटकों ने भी अपनी जिप्सीयां रोककर बाघ का दीदार किया।

स्थानीय महिला।

वही आपको बता दें आबादी में बाघ के देखने से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल भी बना हुआ है। वही कोर्बेट प्रशासन ने कहा कि हमारे द्वारा क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा वन्यजीवों का मोमेंट आबादी की तरफ ना हो इसके लिए सोलर फेंसिंग भी की गई है। रुक के बाद भी उन्होंने आसपास के क्षेत्र वासियों को सचेत रहने की लिए कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here