देसी मुर्गे की हत्या का केस सुलझाएगी यूपी पुलिस! बलिया में महिला समेत दो पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

0
511

एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आपसी जमीनी रंजिश के चलते एक देसी मुर्गे की ईंट-पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई। मुर्गे की मालकिन ने जब इस बारे में पड़ोसियों से पूछा तो उस पर भी हमला बोल दिया। अब महिला ने थाने पहुंचकर महिला समेत 2 पर केस दर्ज कराया। उधर, पुलिस भी मुर्गे की हत्या की बात सुनकर हैरान रग गई है।

ये मामला उत्तर प्रदेश के बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र का है। जहां जमीन विवाद की रंजिश के चलते एक मुर्गे को ईंट-पत्थर से प्रहार कर मार डालने के मामले में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए रविवार को बताया कि पकड़ी थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर पिछले 21 मार्च की सुबह आरती देवी नामक महिला के देसी मुर्गे पर ईंट-पत्थर से प्रहार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि आरती देवी का आरोप है कि जब उसने इस घटना के बारे में आरोपियों से पूछा तो उन्होंने उसकी भी पिटाई की। इस मामले में आरती देवी की तहरीर पर सूरज राम और शीला देवी नामक आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (किसी जानवर को मारना), 115-2 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने की इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351-3 (किसी व्यक्ति को जान से मारने या उसे गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी देना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here