उधम सिंह नगर के बाजपुर के कुछ होटलों में देह व्यापार का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। इस काले कारोबार की जानकारी अधिकारियों को होने के बाद भी कोई कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठा रहा है। जिससे काले कारोबार में लिप्त होटल स्वामियों के हौसले बुलंद हो रहे है और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।
बता दे कि उधम सिंह नगर के बाजपुर में देह व्यापार का कारोबार जमकर चल रहा है। इस देह व्यापार के काले कारोबार को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम का गठन किया गया है। लेकिन देह व्यापार के कारोबार को रोकने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम भी नाकाम साबित दिखाई दे रही है। यही कारण है कि क्षेत्र के कुछ होटलो में सुबह से शाम तक देह व्यापार का खेल खेले जाने का आरोप लग रहा है। जिसकी जानकारी होने के बाद भी विभागीय अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जिससे होटल स्वामियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
आपको बताते चले कि कुछ शिकायतों के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा एक दो होटलों पर कार्यवाही की गई, लेकिन कार्यवाही के कुछ दिन बाद ही दुकानें फिर सज गई और वर्तमान समय में क्षेत्र के होटलों में देह व्यापार जमकर चल रहा है। जिसकी जानकारी छोटे से बड़े विभागीय अधिकारियों को है, लेकिन कोई कार्यवाही होती दिखाई नही दे रही है। ऐसे में अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे है।
वही किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि देह व्यापार सामाजिक कुरीति है, इसमें युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए और देह व्यापार के काले कारोबार को पूर्ण रूप से बंद करवाना चाहिए।
अब देखने की बात है कि क्या देह व्यापार के इस खेल को बंद करवाने में पुलिस प्रशासन कामयाब हो पाएगा या फिर कोई छोटी सी कार्यवाही के बाद क्षेत्र में चलता रहेगा देह व्यापार का खेल।