Sunday, November 24, 2024

Buy now

spot_img

दोस्त की हत्या कर अपने नाम से कराया पोस्टमार्टम, मुकदमे खत्म कराने के लिए रचा षड्यंत्र, हुआ खुलासा

10 वर्ष पहले अपने साथी की हत्या कर उसके शव का अपने नाम से पंचायतनामा करवाकर स्वयं का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले गैंगस्टर मुकेश यादव को सितारगंज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि  मुकेश यादव ने 29 जुलाई 2015 को अभियुक्त मुकेश यादव अपने ही गांव के रहने वाले मनिन्दर उर्फ मनी की सितारगंज क्षेत्र में हत्या कर शव को वाहन से बूरी तरह से कुचलवा दिया। इसके बाद हत्या को दुर्घटना का रूप देकर अपनी पहचान मिटाने के लिए षडयन्त्र में परिजनों को शामिल कर लिया। शव को अपनी पहचान देने के लिये उसके कपड़ों में अपना आधार कार्ड व एक डायरी रखी। जिसमें अपने परिजनों का नम्बर दर्ज कर दिया।

घटना की जानकारी के बाद परिजनों से खुद के रूप में शव की पहचान कराई। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कराकर उसने स्वयं का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मुकेश यादव पर कई कम्पनियों के कर्ज थे। इसके अलावा उसके ऊपर यूपी में कई मुकदमे भी दर्ज थे। उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई थी। उत्तर प्रदेश क्षेत्र में अपने ऊपर चल रहे विभिन्न अभियोगों को बन्द करवाने के उद्देश्य से उसने षडयन्त्र रचा। बाद में उसने आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट व अन्य अभिलेखों में अपना नाम मुनेश यादव दर्ज कराकर जिला शहजहाँपुर में रह रहा था। 

शाहजहाँपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वर्ष 2022 में गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया था कि सितारगंज क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति के शव को अपनी पहचान देकर स्वयं का पंचायतनामा कराकर अपना मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर अपने कागजातों में अपना नाम मुनेश यादव दर्ज करा लिया था। मुकेश यादव के जिन्दा होने की सूचना पर उसके गांव के निवासी मोनू यादव ने दी थी। मोनू का भाई मनिन्दर उर्फ मनी मुकेश कुमार के साथ काम करता था। घटना के दिन से मनिंदर लापता हो गया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच के बाद पुलिस ने मुकेश यादव पुत्र भीकम सिंह, धर्म पाल पुत्र भीकम सिंह, भीकम सिंह पुत्र रामचन्द्र, सूधा और संगीता निवासीगण हसनगंज का मजरा, थाना मुढापाण्डे जिला उत्तर प्रदेश,- पप्पू पुत्र किशन पाल निवासी लालपुर पट्टी खुर्द थाना पटवाई जिला रामपुर पर केस दर्ज किया।

पुलिस ने मुकेश यादव पुत्र भीकम सिंह निवासी हसनगंज का मजरा थाना मुढापाण्डे जिला मादाबाद उ0प्र0 हाल पता आदर्शनगर कॉलोनी गली न0 4 थाना रोजा जिला शाहजहापुर, उसके भाई धर्मपाल पुत्र भीकम सिंह निवासी निवासी हसनगंज का मजरा थाना मुढापाण्डे मुरादाबाद को लालकुआ किच्छ रोड में शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!