दोस्त ने दोस्त को जान से मारने की दी धमकी, युवक ने फांसी लगाकर दी जान, इंस्ट्राग्राम में लगाई स्टोरी लिखा “आई मिस यू दीदी”

0
48

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के गिरवारा गांव में 22 वर्षीय युवक ने बुधवार-बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने गांव के एक युवक पर धमकी देने, मारपीट और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने युवक का नाम लेते हुए उसे अपनी मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी है।

मृतक के पिता बलवान सिंह ने बताया कि उनका बेटा आशवेंद्र (22) घर मे रहता था और खेती किसानी में हाथ बटाता था। बुधवार शाम गांव में ही रहने वाले धर्मकांत के संपर्क में था। धर्मकांत मूल रूप से बीरा गांव का रहने वाला है और इस समय गिरवारा गांव में अपने ससुराल में रहता है।

पीड़ित पिता ने बताया कि शाम आठ बजे बेटे ने घर आकर बताया कि धर्म कांत से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। धर्मकांत ने उसे धमकी दी थी कि नखरा ठेका लूट जैसी किसी घटना में फंसा देगा अगर वह उसके हिसाब से नहीं चला। जब वह घर आया तो बहुत परेशान था। बोला ‘पापा धर्मकांत और उसके साथियों ने मुझे धमकी दी है कि या तो जैसा वो कहें, वैसा करूं, नहीं तो झूठे केस में फंसा देंगे ये कहकर वह चुपचाप चला गया।

बेटे के जाने के बाद परिवार के सभी लोग परेशान हो गए और गांव भर में उसकी तलाश करते रहे।हम रात एक बजे तक पूरे गांव में उसे खोजते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह करीब 6 बजे घर की गैलरी में खपरैल की छत के नीचे मयारी में रस्सी से उसका शव लटका मिला। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है।

झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
इस पर उसने धमकी दी थी कि नखरा ठेका लूट जैसी किसी घटना में फंसा देगा, अगर वह उसके हिसाब से नहीं चला। जब वह घर आया, तो बहुत परेशान था। बोला पापा धर्मकांत और उसके साथियों ने मुझे धमकी दी है कि या तो जैसा वो कहें, वैसा करूं, नहीं तो झूठे केस में फंसा देंगे ये कहकर वह चुपचाप चला गया। बेटे के जाने के बाद परिवार के सभी लोग परेशान हो गए और गांव भर में उसकी तलाश करते रहे।

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट
रात एक बजे तक पूरे गांव में उसे खोजते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह करीब छह बजे घर की गैलरी में खपरैल की छत के नीचे मयारी में रस्सी से उसका शव लटका मिला। पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि धर्मकांत ने मुझे मारा। उसने कहा था कि अगर कल जिंदा मिला, तो तुझे मैं मार दूंगा। इसलिए मैं फांसी लगा रहा हूं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मरने से पहले युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो स्टोरी भी पोस्ट कीं। इनमें एक में लिखा था चला गया चांद कहां, आसमां को छोड़कर और दूसरी में लिखा मिस यू दीदी। थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने जांच की और बताया कि युवक का शव घर की गैलरी में लटका मिला है। परिजनों ने धर्मकांत नामक युवक पर धमकी देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट : शिवम् द्विवेदी, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here