बाजपुर में दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक कार में सवार दो लोग घायल हो गए। जिन्हें मौके से गुजर रहे लोगों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि गदरपुर के भोला कॉलोनी निवासी नवी अहमद पुत्र इब्बन खान, इदरीश, शफी अहमद पुत्रगण नवाब हुसैन और शहीद हुसैन पुत्र जरीफ हुसैन कार से रामनगर गए थे। वही रामनगर से गदरपुर वापस जाते समय दोराहा नैनीताल मार्ग पर स्थित गंदे नाले के समीप सामने से आ रही एक कार ने नवी अहमद की कार को टक्कर मार दी। जिसमें नवी अहमद और शफी अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए।
मार्ग दुर्घटना को देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। जहां लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, वहीं मार्ग दुर्घटना की सूचना मिलते ही दोराहा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
इस दौरान दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र बेलवाल ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।