मधुबन स्वायत्त सहकारिता समिति के दो दिवसीय दीवाली महोत्सव के समापन पर कुमाऊंनी लोक गायक राकेश कनवाल, सीमा विश्वकर्मा, वैशाली तोलिया, दिव्यांग कलाकार निर्मला मेहता की टीम ने भी सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए और दिशा टीम व स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत कार्यक्रमों ने समां बांध दिया।
रविवार की देर शाम बाजपुर के ग्राम बरहैनी में आयोजित समापन कार्यक्रम पर पहुंचे गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि इस तरह के मेले हमारे जिला स्तर पर लगाने आवश्यक हैं। इससे कि महिलाओं को बाजार का एक अच्छा अनुभव प्राप्त होता है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने का अवसर मिलता है। मधुबन क्लस्टर की अध्यक्ष उमा जोशी व टीम को भी बधाई दी।
मेल में दोनों दिन महिलाओं के बनाए विभिन्न प्रकार के उत्पादों के साथ खाद्य पदार्थों पकवानों की भी खूब बिक्री हुई। इसमें रेशम से बने सजावट के समान मां नंदा सुनन्दा का फोटो, केदारनाथ धाम रेशम से निर्मित आकर्षक का केन्द्र रहे। वहीं आयोजक क्लस्टर अध्यक्ष उमा जोशी ने बताया कि देश में मोदी सरकार और प्रदेश में धामी सरकार मातृशक्ति को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है। साथ ही उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विजयपाल जाटव, मयंक तिवारी, उमेश सती, खीम सिंह दानू, सुरेंद्र नामधारी, गौरव शर्मा, प्रेम मुगली, कुलदीप चौधरी, चंचल चौधरी, नरेंद्र चौधरी, साकेत सिंघल, डालचंद, डॉ मोहन पांडे, धर्मेंद्र बसेड़ा, डॉक्टर सुरेंद्र जैन, काव्य श्री जैन, पूरन सिंह, प्रताप सिंह, सूरज सिंह, नारायण दत्त जोशी, दिलीप सिंह, प्रवीण देउपा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।