उधम सिंह नगर में मार्ग दुर्घटनाओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते सुल्तानपुर पट्टी में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया। जहां स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।
बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के नैया पुल के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अनस व बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख आसपास के लोग एकत्र हो गए, जहां लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। जहां 108 एंबुलेंस से घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया। जहां चिकित्सक मदन मोहन जोशी ने घायलों का उपचार किया।
इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक मदन मोहन जोशी ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अनस और बाबू की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है, जबकि मोहम्मद हुसैन को उपचार के बाद घर भेज दिया जाएगा।
रिपोर्ट – सलीम रजा (सुल्तानपुर पट्टी)