दो बाईकों की हुई आमने सामने भिडंत में 2 को मौत, 2 घायल।



बाजपुर के दोराहा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बता दें कि जसपुर निवासी मोहम्मद उमर अपने साथी इसरार के साथ बाइक पर रुद्रपुर की ओर जा रहा था कि बाजपुर के दौराहा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित मदर इंडिया स्कूल के सामने विपरीत दिशा से बाइक पर आ रहे सरवन और पितांबर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों बाइकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि दोनों बाइकों के चालकों की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए।
वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहम्मद उमर और सरवन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि दोनों घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इस दौरान बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हुई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।