धर्म परिवर्तन करके जितेंद्र नारायण त्यागी बने यूपी वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है। हेट स्पीच मामले में 13 जनवरी से हरिद्वार जेल में बंद वसीम रिजवी को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल के आधार पर तीन महीने की बेल दी थी। तीन महीने पूरे होने के बाद शुक्रवार को हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचे वसीम रिजवी के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी और शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप सहित कई साधु संत भी मौजूद रहे।
इस दौरान महंत रविंद्रपुरी ने इसे दुख की घड़ी बताया और कहा कि वसीम रिजवी के साथ जो हुआ उसका उन्हें गहरा दुख है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वसीम रिजवी सनातन धर्म के ज्ञानी व्यक्ति है और उन्हें संत ही नही बल्कि महामंडलेश्वर बनाया जाएगा। वहीं वसीम रिजवी ने कहा कि जो अपराध उन्होंने किया ही नहीं वो उसका पश्चाताप कर रहे है। आज तक उन्होंने कोई गलत बयान नहीं दिया है बल्कि उन्हें साजिशन फंसाया गया है।