उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब धार्मिक स्थल के समीप नदी किनारे 3 गो वंशीय पशुओं की हत्या करने के बाद उनके अवशेषों को फेंक दिया गया। घटना की सूचना से हिंदू संगठन और अन्य लोगों में आक्रोश बना हुआ है, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने तत्काल मृत गोवंशीय पशुओं के अवशेषों को हटवा दिया। इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बता दें कि गदरपुर के ग्राम महतोष के समीप भाखड़ा पुल पर शिव मंदिर स्थित है। जहां अज्ञात लोगों ने 3 गोवंशीय पशुओं की हत्या करने के बाद उनके अवशेषों को मंदिर के पास नदी में फेंक दिया। मंदिर के समीप गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज सहित दर्जनों की संख्या में हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग एकत्र हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर गदरपुर थानाध्यक्ष राजेश पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने गोवंशीय पशुओं के अवशेषों को कब्जे में ले लिया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज ने कहा कि गो वंशीय पशुओं की हत्या जिस तरह कर कर उनके अवशेषों को मंदिर के समीप देखा गया है इससे हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश बना हुआ है।उन्होंने कहा कि गो वंशीय पशुओं की हत्या करना अपराध है लेकिन कुछ लोग धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आएंगे तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने पर लोगों को मजबूर होना पड़ेगा।
वहीं गदरपुर थाना अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि हिंदूवादी संगठन से एक तहरीर भी प्राप्त हुई है जिस में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जाएगी और किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।