बाजपुर के ग्राम लखनपुर स्थित गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गौ माता की पूजा अर्चना की और परिवार की सुख शांति की कामना की।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम लखनपुर में राधाकृष्ण गो सेवा सदन में गोपाष्टमी के पर्व पर विशेष पूजा अर्चना की गई। जहा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गोमाता की परिक्रमा की तथा गो माता को गुड़ खिलाकर उनसे परिवार में सुख समद्धि की प्रार्थना की।
वही विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की महिलाएं जिला संयोजिका कुसुम सैनी के नेतृत्व में गोशाला में एकत्र हुई। जहां महिलाओं ने गोपाष्टमी के पर्व पर गौ माता की परिक्रमा की और उन्हें गुड़ खिलाकर परिवार में सुख शांति की प्रार्थना की।
इस दौरान गो सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यभूषण सिंघला ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार दीवाली के ठीक बाद आने वाली कार्तिक शुक्ल अष्टमी को गोपाष्टमी पर्व के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक शुक्ल अष्टमी के दिन ही मां यशोदा ने भगवान श्री कृष्ण को गाय चराने के लिए जंगल भेजा था। इस दिन गौ, ग्वाल और भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करने का महत्व है। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में गाय को माता का स्थान दिया गया है और कामधेनु के रूप में गाय माता सभी की मनोकामना पूर्ण करती हैं। वहीं भंडारे का भी आयोजन किया गया तथा श्री राम सेवा समिति के लोगों ने भजन गायन भी किया।
इस मौके पर सत्यभूषण सिंघला, वीरेंद्र गोयल, राजेश गोयल, संजय मित्तल, सुशील सिंघला, कुसुम सैनी, लता गोयल, आभा तिलारा, पुष्पा राजेश कुमार, श्वेता अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, श्वेता गोयल, दिव्या गोयल, नमिता गोयल, जया गोयल, प्रिया, रेनू सिंघल, प्रवीण सिंघल, रिया आदि लोग मौजूद रहे।