नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट, होटलों और ढाबों पर रहेगी पुलिस की नजर…

0
1006

नए वर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखाई दे रहा है। जिसके चलते बाजपुर पुलिस ने विभिन्न होटल और ढाबों की चेकिंग की और होटल और ढाबा संचालकों को नियमों का पालन करने की बात कही।

बता दें कि उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को नए वर्ष को लेकर होटल और ढाबों में आयोजित होने वाली पार्टियों से पूर्व सभी होटल और ढाबों का निरीक्षण करने और नियमों की जानकारी देने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते बाजपुर कोतवाली, दोराहा चौकी, बन्नाखेड़ा चौकी सुल्तानपुर पट्टी चौकी और बरहैनी चौकी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर स्थित होटल और ढाबों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के उपरांत पुलिस ने समस्त होटल और ढाबा संचालकों को 31 दिसंबर की रात और नए वर्ष के दिन आने वाले ट्यूरिस्टों का रजिस्ट्रेशन करने, कोविड नियमो का पालन करने और रात्रि 10 बजे के बाद डीजे ना बजाने के निर्देश दिए। इस दौरान बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि समस्त होटल और ढाबा संचालकों को नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई होटल और ढाबा संचालक नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here