केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से सांसद अजय भट्ट ने नए वर्ष के मौके पर बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपहार के रूप में सांसद निधि से अट्ठारह लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंखों का उपचार करने के लिए उपकरण खरीदे जाएंगे।
बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से सांसद अजय भट्ट ने बाजपुर नगर पालिका के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र रोग चिकित्सक डॉक्टर पीडी गुप्ता ने अस्पताल में आंखों का उपचार करने के लिए उपकरण नहीं होने की बात कही थी। जिस पर सांसद अजय भट्ट ने जल्द धनराशि अवमुक्त करने का आश्वासन दिया था। जिसके चलते नए वर्ष के मौके पर सांसद अजय भट्ट ने बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 18 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त की है।
इस दौरान बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने बताया कि 18 लाख रुपए की धनराशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंखों का उपचार करने के लिए माइक्रोस्कोप और अन्य उपकरण खरीदे जाएंगे। जिससे लोगों का आने वाले समय में स्वास्थ्य केंद्र में आंखों का उपचार किया जा सकेगा और लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया।