नगर कीर्तन को लेकर तैयारियां पूरी, 31 को निकलेगा भव्य नगर कीर्तन….

0
929

सिक्खों के दसवें गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर निकलने वाला नगर कीर्तन यूं तो हर वर्ष भव्य एवं विशाल होता है, लेकिन इस बार गुरूद्वारा सिंह सभा एवं अन्य गुरूद्वारा कमेटियों ने जो तैयारियां की हैं, जिससे प्रतीत होता है कि 31 दिसंबर 2022 को बाजपुर में निकलने वाला नगर कीर्तन पहले से भी ज्यादा भव्य एवं विशाल होने वाला है।

इस नगर कीर्तन में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी एवं उनके चारों साहिबजादों द्वारा दी गई कुर्बानियों को भी झांकियों के माध्यम से दर्शाया जायेगा। वहीं नगर कीर्तन में 11 सुंदर घोड़े, 1 हाथी तथा दो ऊंट भी मौजूद रहेंगे। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह किंदा ने बताया कि बीते 1 माह से गुरू की फौज दिन रात सेवा में लगी है। उन्होंने बताया कि बन्नाखेड़ा स्थित बाबा अदली साहिब गुरूद्वारे से सुबह 9 बजे नगर कीर्तन का शुभारंभ होगा जो गांव रेंहटा, केशोवाला से होता हुआ बाजपुर रामराज से गुरूद्वारा सिंह सभा में पंहुचेगा।

जिस रास्ते से गुरू की पालकी निकलनी है उस रास्ते को शानदार तरीके से सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन में बाईकर्स की नो एंट्री है इसके साथ ही यातायात बाधित न हो इसके लिये नगर कीर्तन में आने वाले वाहनों को अनाज मंडी में मोड़ दिया जायेगा। कुलविंदर सिंह किंदा ने बताया कि नगर कीर्तन में सेवा देने के लिये 300 वॉलंटियर्स की फौज तैयार की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here