नगर कीर्तन को लेकर सीओ ने गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की अहम बैठक..

0
950

नगर कीर्तन को लेकर सीओ ने गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की अहम बैठक

बाजपुर के सीओ कार्यालय में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से नगर कीर्तन के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना होने देने की अपील की।

बता दें कि गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर बाजपुर में 31 दिसंबर को बन्नाखेड़ा स्थित गुरुद्वारे से विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। नगर कीर्तन की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने गुरुद्वारा सिंह सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान कुलविंदर सिंह किंदा ने बताया कि पुलिस प्रशासन और लोगों को किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए 300 वालंटियर तैयार किए गए हैं। जो चप्पे-चप्पे पर तैनात रहकर नगर कीर्तन को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नगर कीर्तन की झांकियां गुरूद्वारा साहिब तक जायेंगी, लेकिन नगर कीर्तन में चलने वाले ट्रेक्टर आदि अन्य वाहन रामराज रोड से अनाज मंडी में खड़े हो जायेंगे। जिससे यातायात प्रभावित नहीं होगा। बैठक में बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी सहित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here