एक नाबालिग लड़की ने मंगलवार की दोपहर एक अस्पताल में एक मृत नवजात को जन्म दिया था। इसके बाद पीड़िता को गर्भवती करने के आरोपी ने बच्चे को दफना दिया। जानकारी मिलने पर रांची के चान्हो थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को बच्चे के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के लिए रिम्स भेज दिया।
शादी का झांसा देकर बनाता था संबंध
वहीं नाबालिग का यौन शोषण कर उसे गर्भवती करने के आरोपी कुडू के सलगी चापी निवासी सधनू महली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि आरोपी सधनू महली वर्तमान में चान्हों के ओपा में रहता था, जहां शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण करता रहा। नाबालिग ने मंगलवार को मृत नवजात को जन्म दिया। इसके बाद सधनू महली ने मृत नवजात को कब्र में दफना दिया।
वहीं पीड़िता से शादी करने से इनकार दिया था। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने चान्हो थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत सधनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। थानेदार चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई की गई है। आरोपी यदि मुकर जाता कि यह बच्चा मेरा नहीं है। इसीलिए नवजात का डीएनए टेस्ट कराना जरूरी है।