नशेड़ी पति ने बीवी को सवा 2 लाख में बेचा, कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आई पुलिस

0
296

एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने नशे के लिए अपनी ही बीवी को 2 लाख 20 हजार रुपये में बेच दिया। पीड़िता के भाई की शिकायत पर भी पुलिस ने मामले को अनदेखा कर दिया। लेकिन कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया।

ये मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी अमित कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि अनुसूचित जाति की 34 साल की शोभावती ने प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर के रहने वाले राजेश के साथ हुई थी। उसके 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। राजेश नशे का आदी है और उसका किसी दूसरी महिला से भी संबंध बना रखे थे।

पीड़िता ने बताया कि नशे के लिये करीब डेढ़ वर्ष पहले आरोपी ने उसे बेच दिया था। चार फरवरी को खरीददारों के चंगुल से वह बच कर भाग निकली। आरोप है कि करीब डेढ़ साल पहले पूर्व राशन कार्ड बनवाने के बहाने उसका पति राजेश उसे बदलापुर थाना क्षेत्र के अशोक कुमार के यहां ले गया फिर उसे वहीं उनके हाथों 2.20 लाख रुपये में बेच दिया। विरोध करने पर अशोक कुमार और उसके साथियों ने असलहे के बल पर धमाकाया और वहीं पीड़िता को बंधक बनाकर रखा।

कुछ समय बाद शोभावती का भाई गुड्डू एक दिन ससुराल पहुंचा तो पीड़िता का पति राजेश ने कह दिया कि उसकी बहन बच्चों के साथ कहीं भाग गई। इस बात पर गुड्डू को विश्वास नहीं हुआ और शंका होने पर गुड्डू थाने गया, लेकिन उसकी थाने पर सुनवाई नहीं हुई। मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम शिल्पी की अदालत में पहुंचा तो न्यायाधीश ने संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से पीड़िता के पति राजेश, खरीददार अशोक, मुंशी हरिजन और एक अज्ञात के खिलाफ बेचने, मारपीट, चोट पहुंचाने, षड्यंत्र रचने, धमकी देने समेत समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को आदेश दिया। वहीं, इस मामले में एएसपी ग्रामीण आतिश सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच कराया जा रहा है। दोषियों को सख्त सजा देने के साथ ही इसमें जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here