नशे में धुत्त युवक ने कोसी नदी पुल से नदी में लगाई छलांग, लोगों ने युवक की बचाई जान

0
68

एक युवक ने शनिवार को शराब के नशे में कोसी पुल के ऊपर से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जैसे ही युवक नदी में कूदा उसी समय मंदिर पर बैठे लोगों ने कोसी नदी में कूदे युवक की नदी में घुसकर जान बचाई। सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना यूपी क्षेत्र की होनें पर मसवासी चौकी पुलिस को सूचना दी।

सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला टांडा बंजारा निवासी एक युवक नशे की हालत में शनिवार को यूपी क्षेत्र के गांव पट्टी कलां घोसीपुरा के अंतर्गत कोसी नदी पर बने पुल पर जा पहुंचा और आत्महत्या का प्रयास करते हुए लगभग 50 फिट की ऊंचाई से कोसी नदी में छलांग लगा दी।

कोसी नदी के पास बने मंदिर पर कुछ लोगों ने युवक को छलांग लगाते हुए देखा तो शोर मचा दिया। इन लोगों ने बमुश्किल ने नदी से बाहर निकाला और डूबने से बचाया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी ली। घटना यूपी क्षेत्र की होने पर मसवासी पुलिस को मामले से अवगत कराया और संदीप को उसकी मां के हवाले कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here