नहीं दिया समय तो खुद CM रेखा गुप्ता से मिलने पहुंच गए AAP MLA, क्या वजह?

0
105

दिल्ली की 8वीं विधानसभा के पहले सत्र शुरू हो गया है। इस दौरान सभी नवनिर्वाचिक विधायकों ने शपथ ली। विधानसभा सत्र 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा जिसमें आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका में रहेगी। बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि इस सत्र में वह सीएजी की रिपोर्ट पेश करेगी तो वहीं आम आदमी पार्टी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने के भाजपा वादे को उठाएगी। ऐसे में सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है। इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक गिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि आप विधायको ने सीएम से मिलने का मांगा था, समय नहीं मिलने पर वे सीधे मिलने पहुंच गए। वहीं CM ने मिलने के लिए अंदर बुलाया। जानकारी के मुताबिक आप विधायक महिलाओं को 2500 रुपए देने के सिलसिले में ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने पहुंचे हैं।

इससे पहले विपक्ष की नेता आतिशी ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आतिशी ने शनिवार को सीएम रेखा गुप्ता को लिखे पत्र में सवाल उठाया था कि महिलाओं को वित्तीय सहायता देने की योजना को नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी क्यों नहीं दी गई, जबकि प्रधानमंत्री ने एक चुनावी रैली में इसका वादा किया था। बता दें, भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को शिकस्त दी थी, जिसके बाद रेखा गुप्ता और उनकी मंत्रिपरिषद ने गुरुवार को पद की शपथ ली थी।

आम आदमी पार्टी ने चुनाव में 22 सीट जीतीं। आतिशी की कालकाजी सीट भी उनमें से एक है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 48 सीट पर जीत हासिल की। पिछली ‘आप’ सरकार में मुख्यमंत्री रहीं आतिशी ने 23 फरवरी को अपने पार्टी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आतिशी ने कहा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 जनवरी को द्वारका में एक चुनावी रैली में दिल्ली की माताओं और बहनों से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 2,500 रुपये मासिक भुगतान की योजना पारित की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 20 फरवरी को हुई थी, लेकिन योजना पारित नहीं की गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जिन महिलाओं ने “मोदी की गारंटी” पर विश्वास किया, वे “ठगा हुआ” महसूस कर रही हैं। मुख्यमंत्री गुप्ता सहित भाजपा नेताओं ने कहा है कि पार्टी द्वारा किए गए वादे के अनुसार योजना मार्च से लागू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here