नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश पड़ी भारी, जड़ दिया थप्पड़..

0
930

गर्जना न्यूज : फिल्म शूटिंग के दौरान मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर का एक नौ सेकेंड का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दिख रहा है कि वह वाराणसी में शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच एक युवा प्रशंसक उनके पास पहुंचकर सेल्फी लेने के लिए कहता है। इस पर नाना पाटेकर उसे थप्पड़ मारते हैं, इस बीच फिल्म यूनिट का दूसरा सदस्य गर्दन पकड़कर वहां से हटा देता है। इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

देखें वीडियो : https://fb.watch/okhOeRs7gS/?mibextid=6aamW6

फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं। मंगलवार को उन्होंने दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग की। वायरल वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि नाना पाटेकर शूटिंग में व्यस्त हैं। उसी समय एक लड़का अपना फोन हाथ में लिए उनके बेहद करीब पहुंचता है और फोन ऊपर उठाकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है।

ये देखकर नाना पाटेकर को गुस्सा आ जाता है और वो एक जोरदार थप्पड़ जड़कर फैन को भगा देते हैं। उनके पास खड़े यूनिट के अन्य सदस्य ने तभी उस फैन की गर्दन पकड़ी और उसे वहां से धक्का देते हुए भगा दिया। नाना पाटेकर वीडियो में फैन पर गुस्सा करते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसे फैन की गलती बताया तो कुछ ने नाना पाटेकर को भी गलत कहा। लोगों ने कहा कि काम के बीच में कोई इस तरह परेशान करे तो उसके साथ यही करना चाहिए।

वहीं नाना पाटेकर को गलत बताने वाले सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हाथ उठाए बिना लड़के को सेल्फी लेने से रोका जा सकता था। कुछ यूजर्स ने लिखा कि इस तरह फैंस की बेइज्जती करने वाले अभिनेता की फिल्म देखने ही नहीं जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here