नाबालिग को होटल ले गई युवती, 3 साल तक किया मुंह काला; फंसी तो लगाया रेप का आरोप

0
484

युवकों द्वारा लड़कियों और महिलाओं के शोषण की खबरें तो आपने सुनी होंगी लेकिन यूपी के गोरखपुर से शोषण का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। यहां एक नाबालिग लड़की सोशल मीडिया के जरिए एक युवती से जान-पहचान हुई। इसके बाद युवती ने नाबालिग को फंसाकर उससे संबंध बनाए। युवती नाबालिग को होटल भी ले जाने लगी। युवती की धमकी से डरा नाबालिग बिना कुछ बोले उसकी बात मानने लगा। नाबालिग के पिता केा जब इसकी जानकारी हुई तो उसने शारीरिक शोषण की आईजीआरएस में शिकायत की। युवती फंसती नजर आई तो उसने शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगा दिया। पुलिस दोनों के आरोपों की जांच कर रही है। हालांकि, किशोर की उम्र अब 18 वर्ष हो गई है, लेकिन युवती ने तहरीर में तीन वर्ष पहले का जिक्र किया है, जब वह किशोर था। ऐसे में युवती खुद फंसती नजर आ रही है। नियमानुसार उस पर पॉक्सो का केस दर्ज हो सकता है।

मामला गोरखपुर के सहजनवा इलाके का है। पीड़ित किशोर के मुताबिक इंट्राग्राम आईडी से दिसंबर 2023 में एक युवती से उसकी बातचीत शुरू हुई। उसके बाद उरुवा की रहने वाली युवती ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। उसने मिलने के लिए बुलाया और बंद कर दिया। होटल में लेकर युवती ने शारीरिक संबंध बनाए। किशोर ने जाने की गुजारिश की लेकिन वह नहीं मानी। आरोप है कि युवती ने घरवालों को बताने की धमकी दी। इससे डरकर वह उसकी बात मानता रहा। इसके बाद उसने रुपये भी ले लिए और घर पर शिकायत भी कर दी। फिर समझौते के लिए उसने 12 लाख रुपये मांगे।

न देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद कई बार उसने धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाए, जिससे किशोर की तबीयत खराब होने लगी। अंतत: उसने घरवालों को सारी बात बताई और उसके पिता ने युवती के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो युवती सहजनवा थाने पहुंच गई। शनिवार को उसने तहरीर देकर किशोर पर रेप करने का आरोप लगाया। युवती के मुताबिक किशोर ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाया। पुलिस दोनों के आरोपों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here