नाबालिग लड़की को पहले प्रेमजाल में फंसाया, घर में घुसकर किया चाकू से वार; और फिर…

0
36

एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ट्रांजिट कैंप में शनिवार रात एक किशोरी के घर में घुसकर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोप है कि युवक पर किशोरी को भगाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा वापस नहीं लेने पर युवक ने किशोरी पर हमला कर दिया।

घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जनपथ रोड वनखंडी फेस 1 ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते वर्ष उनकी नाबालिग बेटी घर से लापता हो गई थी। मामले में उन्होंने थाना ट्रांजिट कैंप में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

इस दौरान पुलिस ने उनकी बेटी को बरामद कर आरोपी युवक पिपलिया कॉलोनी थाना गजरौला जिला पीलीभीत यूपी निवासी विक्की पुत्र गौतम मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बीते दिनों विक्की जमानत पर जेल से बाहर आ गया।

आरोप है कि इसके बाद उनसे मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा, लेकिन उन्होंने केस वापस लेने से मन कर दिया। आरोप है कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे विक्की अपने दो साथियों के साथ उनके घर पर आ गया।

आरोप है कि इस दौरान विक्की ने जान से मारने की नीयत से उनकी बेटी पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया। वहीं उसकी बेटी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया।

थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि आरोपी विक्की और उसके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here