एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी से जबरन विवाह, मारपीट तथा शारीरिक व अनैतिक संबंध बनाने तथा सोशल मीडिया पर उसको अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी से आरोपी विशाल सिंह ने जबरन विवाह किया। ये भी आरोप लगाया कि विवाह के बाद उसने उसकी बेटी से जबरन शारीरिक व अनैतिक संबंध बनाए। साथ ही विशाल की बहन अमनदीप व उसकी मां कुलविंदर ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की।
बीती 5 नवंबर को उसने उसकी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बताया कि 2 जनवरी से उसकी बेटी उन्हीं के साथ रह रही है, लेकिन अब आरोपी विशाल उसकी बेटी तथा उसकी बेटी की सहेली को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेज रहा है। प्रताड़ित कर रहा है जिस कारण उसकी बेटी बेहद डरी हुई है। बाजपुर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर विशाल, अमनदीप तथा कुलविंदर कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।