Thursday, April 3, 2025

Buy now

spot_img

नायक फिल्म की तरह अब उधम सिंह नगर पुलिस करेगी जनता की समस्याओं का समाधान, DIG ने किया शुभारंभ..

उधम सिंह नगर में पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनन्द भरणे द्वारा समाज में Eve teasing एवं नशे के बढ़ते कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में, जनता द्वारा ऐसी घटनाओं की सूचना पुलिस तक बिना अपनी पहचान प्रकट किये पहुँचाने हेतु जनपद ऊधमसिंहनगर में ड्राप-बॉक्स वितरित किये।

– प्रायः देखने में आता है कि जनता अपने आस-पास हो रही Eve teasing, महिला सम्बन्धी अपराध तथा नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देना चाहती है परन्तु अपनी पहचान उजागर हो जाने के भय के कारण पुलिस को सूचित नहीं कर पाती है, जिस कारण ऐसे दोषियों को पकड़ना व उन पर प्रभावी अंकुश लगा पाना सम्भव नहीं हो पाता है।

– जनता से उनके आस-पास हो रही Eve teasing, महिला सम्बन्धी अपराध तथा नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना प्राप्त करने के अपेक्षार्थ ऐसे चिन्हित स्थानों पर *ड्रॉप बॉक्स* लगाए जाऐंगे, जहां महिलाओं/बच्चियों से छेड़छाड़ तथा नशे से सम्बन्धित अपराध होने की प्रबल सम्भावना है।

– इस हेतु पूर्व में ही ऐसे संदिग्ध स्थानों को जनपद ऊधमसिंह नगर में चिन्हित कर लिया गया है, यथा अम्बेडकर पार्क रुद्रपुर, किच्छा।

– इस हेतु पूर्व में ही ऐसे संदिग्ध स्थानों को जनपद ऊधमसिंह नगर में चिन्हित कर लिया गया है, यथा अम्बेडकर पार्क रुद्रपुर।

– उक्त ड्रॉप बॉक्स में हेल्पलाइन नम्बर 112 एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी का सरकारी नम्बर भी अंकित किया गया है।

– उक्त ड्राप बॉक्स सम्बन्धित थानाध्यक्ष की एवं जनपद की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की जिम्मेदारी पर होंगे। इनकी जिम्मेदारी होगी की प्रत्येक दिवस उक्त ड्रॉप बॉक्स को खोलकर उससे प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेंगे।

– उक्त ड्रॉप बॉक्स ऐसे स्थान पर लगाए जाऐंगे जो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हों, जिससे कोई आपराधिक किस्म का व्यक्ति ड्रॉप बॉक्स को क्षति न पहुंचा सकें।

– जनपद ऊधमसिंह नगर के पश्चात कुमायूँ परिक्षेत्र के अन्य जनपदों में भी स्थान चिन्हित कर ड्रॉप बॉक्स लगाऐ जाऐंगे।

उक्त ड्रॉप बॉक्स सैम्पल के तौर पर जनपदों को दिये जा रहे हैं। जनपद में आवश्यकतानुसार अन्य अधिक स्थान चिन्हित कर इसी तर्ज पर जनपद स्तर से ड्रॉप बॉक्स लगाऐंगे। उक्त कार्यक्रम में एसएसपी उधमसिंहनगर, एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी क्राइम उधमसिंहनगर व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!