नाराज हुए वकील तो एसडीएम ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, तैनाती के पहले दिन हंगामा

0
558

यूपी के शाहजहांपुर में अपनी ज्वाइनिंग के पहले ही दिन आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह को हंगामे का सामना करना पड़ा। वकीलों की नराजगी को लेकर कान पकड़कर उठक-बैठक लगानी पड़ी। एक आईएएस अधिकारी की इस तरह से कान पकड़ कर उठक-बैठक करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिंकू सिंह ने मंगलवार को ही पुवायां तहसील में ज्वाइनिंग की थी। इसके बाद साफ सफाई को लेकर विशेष निर्देश जारी किए। इसी बीच तहसील परिसर में एक वकील के खुले में पेशाब करते देख रिंकू सिंह नाराज हो गए।

उन्होंने वकील से ऐसा करने के कारण उठक-बैठक कराई। इसके साथ ही ऐसा दोबारा नहीं करने की चेतावनी भी दी। एक वकील से इस तरह उठक बैठक की खबर वहां से कुछ दूर चल रहे वकीलों के धरना स्थल पर पहुंची तो आक्रोश फैल गया। उठक बैठक करने वाला वकील भी धरना स्थल पर पहुंच गया। इसके बाद आक्रोशित वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एसडीएम रिंकू सिंह को इसकी जानकारी हुई तो वह खुद ही धरना स्थल पर पहुंच गए। वकीलों से माफी मांगते हुए कान पड़ककर उठक-बैठक करने लगे।

दरअसल ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र न बनने को लेकर 25 जुलाई को अधिवक्ताओं व तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी से विवाद हुआ था। उसके बाद से तहसीलदार व एसडीएम चित्रा निर्वाल के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ता धरने पर बैठे हैं। इसी बीच डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को एसडीएम को जिला मुख्यालय बुलाते हुए दो दिन पहले यहां आए संयुक्त मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह को पुवायां का एसडीएम बना दिया।

चार्ज लेने के बाद वह अधिवक्ताओं से वार्ता करने पहुंचे। अव्यवस्थाओं पर बात हुई तो कहा कि परिसर में गंदगी करने या अनुशासन तोड़ने वाले अधिवक्ताओं पर कार्रवाई करेंगे। यह भी कहा कि नियम तोड़ने वालों से उठक बैठक लगवा देंगे। इसी को लेकर एसडीएम एक्शन में थे। लेकिन अधिवक्ताओं का आक्रोश पता चलने पर उनके बीच पहुंचे और माहौल बिगड़ता देख एसडीएम खुद उठक-बैठक लगाने लगे। बाद में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला आदि ने उन्हें ऐसा करने से रोका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here