निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद में लिए चुनाव मैदान में भाग लेने वाले प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता 12 वी पास करने सहित अन्य मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति ओर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान उन्होंने जल्द मांगो को पूरा करने की मांग की है।
बता दे कि विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए। जहां लोगों ने राष्ट्रपति ओर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा।
इस दौरान लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं किए जाने, नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले वाल्मीकि परिवार के मुखिया की मृत्यु उपरांत उसकी पत्नी को शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी दिए जाने की मांग की।
साथ ही लोगों ने राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि देश में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों का सामाजिक नाम रखकर उसमे लोगों को हलाल का मांस परोसा जा रहा है। जिसपर रोका लगाई जानी बहुत जरूरी है और हलाल सर्टिफिकेट लेने वाली कंपनियों को दस साल के लिए भारत में बैन किए जाने की मांग की।
इस दौरान यशपाल राजहंस ने कहा कि निकाय चुनाव से चुने जाने वाले नगर के प्रथम नागरिक की शैक्षिक योग्यता कम से कम 12वीं होनी चाहिए और धार्मिक भावनाओं को ढेस पहुंचाने वालों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ओर मुख्यमंत्री से जल्द मांगो को पूरा करने की मांग की है।