निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों को सौगात, मिलेगा 4 फीसदी महंगाई भत्ता, सीएम धामी ने दी मंजूरी

0
64

उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों की तरह निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते की सौगात दी है. सार्वजनिक निकाय/ उपक्रमों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को एक जनवरी 2024 से 4 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. ऐसे में राजकीय कर्मचारियों की तरह ही बढ़े हुए 4 फीसदी मंहगाई भत्ते का भुगतान निगमों, निकायों, प्राधिकरणों, पंचायतों, स्वायत्तशासी संस्थाओं और उपक्रमों में काम कर रहे और रिटायर्ड हो चुके कार्मिकों को दिया जाएगा.

इसके अलावा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में तमाम विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृतियां भी दे दी हैं. चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक में छिनकाछिना-रौलमेल मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण के लिए 531.68 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. टिहरी गढ़वाल जिले के विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी में राज्य योजना के तहत बंगशील-गोलधार मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य के लिए कुल 314.54 लाख रुपए की मंजूरी दी है. राज्य योजना के तहत चमोली जिले के विधानसभा क्षेत्र थराली के विकासखण्ड घाट में न्याय पंचायत मुख्यालय उस्तोली को जोड़ने के लिए 1 से 5 किलोमीटर तक की सड़क को सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए 581.23 लाख रुपए को मंजूरी दी है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत “मनोली दबोली मोटर मार्ग का नाम शहीद सहायक कमाण्डेंट चारू चन्द्र पाठक के नाम पर रखे जाने को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही पंतनगर हवाई अड्‌डे के विस्तारीकरण के लिए एनएच-8 के तहत रामपुर काठगोदाम तक 43.446 किमी से 93.226 किमी चार लेन निर्माण और एनएच-87 के तहत 54.500 से 61.300 किमी का संरेखण (Realignment) की डीपीआर तैयार करने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति की जानी है. जिसके लिए 24 लाख 92 हजार 067 रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here