बाजपुर के एक निजी अस्पताल के सामने खड़ी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग्राम गोलू टांडा आरसल पार्सल निवासी लक्ष्मण पुत्र रामू ने बाजपुर कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वार्ड नंबर 4 स्थित एक निजी अस्पताल में अपनी पत्नी और बहन का उपचार कराने के लिए बाइक से आया था। लक्ष्मण ने बताया कि वह अस्पताल के बाहर बाइक खड़ा कर उपचार करवा रहा था कि अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक को चोरी कर लिया।
इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।